सँपूर्ण रिश्ता
आप किसी के लिए क्या हो सकते हैं, या आप अपने लिये किसी से क्या चाहते हैं? प्रेम करना और उस प्रेम को साकार कर अपने प्रेम को अपना जीवन साथी...
इस ब्लाग के माध्यम से मै अपने व्यक्तित्व मे निहित समस्त विषयो को आप तक पहुचाना चाहता हूँ| Profession से मै एक बैंकर हूँ और साथ मे लेखन का शौक भी रखता हूँ। समय मिलने पर अपना थोडा बहुत लिखता हूँ। अपने लेखन के द्वारा आप सबसे जुडने का प्रयास करूंग। मुख्यतः मै हिंदी मे लिखता हूँ, मेरा प्रयास है कि मै हिंदी लिखू और दूसरो को भी प्रेरित करू, यह मेरी ओर से एक छोटा सा प्रयास है।
इस ब्लाग मे आप पाएंगे मेरी काव्य रचनाए, सामाजिक मुद्दो पर रचनाए, लेख, मेरे निजी जीवन से जुडे प्रसंग आदि।
आगे हमारा प्रयास होगा कि और रचनाकारो की रचनाए भी हम हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित करे जिससे हिंदी लेखन को प्रोत्साहन मिले।
इसके साथ ही बैंकिंग सेवा मे मिले अनुभव को भी आपके साथ बांटूंगा, मेरे किसी भी मित्र या छोटो को अपने Career से लेकर कोई प्रश्न हो या किसी भी अन्य मुद्दे पर कुछ भी बात करना हो तो निसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं, हमारे साथ जुडे कुछ और लोग जो अलग अलग क्षेत्रो मे अपनी महारत रखते हैं आपको गाइड कर सकते है। इनमे Motivational Speakers, Career counsellors भी शामिल है, आपके काम आकर अच्छा लगेगा।