जनता करफ्यू 22/03/2020
- gaurav99a5
- Mar 25, 2020
- 1 min read
पूरे विश्वभर को परेशान कर चुके वायरस “कोरोना” ने भारत मे भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आँकड़ो की मानी जाए तो भारत मे अभी स्थितियां इतनी खराब नहीं हुई हैं, परंतु भारत जैसे विशाल व उच्च जनसंख्या वाले देश मे अगर यह वायरस आगे बढता है तो स्थिति को संभालना मुश्किल होगा। इस हेतु प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से एक दिन हेतु अपने अपने घरों में रहने की अपील की थी व शाम 5 बजे अपने अपने घरों से आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले लोगों का अभिवादन करने को कहा था, जिसे जनता करफ्यू का नाम दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस अपील को नागरिको ने माना व सफल बनाया और इसे इतिहास का वर्क हिस्सा बनाया।
Comments