top of page

व्यसन

व्यसन यानि बुरी आदत, या कहे ऐब! किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का वह पहलू जो एक सभ्य समाज द्वारा अवांछित माना जाता है।

एक भक्त होने के नाते मै भी उनको सर्वोपरि मानत था, और इतनी बडी आबादी वाले देश मे भक्तो का ही बहुमत है। अब सारे भक्त या कहे मतदाता अंधभक्त तो हो नही सकते। यानि कि साहब मे कोई तो बात होगी, और है भी, साहब ने कई चमत्कार दिखाए भी है।

पर है तो कलयुग और कलयुग मे श्रीराम होना सम्भव नही।

फिर क्या, साहब मे भी एक व्यसन था, कैसा? अरे...... आप नही जानते! आप जानते है जनाब, नही समझे! अरे.. चुनाव जीतने का भई।

अब आप कहेंगे कि यह तो कौशल है न कि व्यसन।

अरे जनाब इस अज़ीमोशान फनकार के इस फन के हम भी कायल थे, और जैसे ही बंगाल चुनाब आए, साहब अपनी आदत अनुसार निकल पडे कमल खिलाने। अब पूरा देश भगवान को प्यारा होने को आतुर है, तब साहब अपना कौशल दिखा रहे है बंगाल मे, या कहे अपने व्यसन को संतुष्ट कर रहे है। आपने अभी तक जो काम किए हमने स्वयम को कई प्रकार के तर्क देकर उन्हे सही माना, पर इस चुनाव मे यह कौशल व्यसन मे परिवर्तित हो गया ।

धोनी अच्छे फिनिशर है और मैच को आखिरी ओवरो तक ले जाते है व ताबडतोड बल्लेबाज़ी करके मैच जिता देते है, पर ऐसा हमेशा नही होता, कभी कभी गेंदे कम पड जाती है। लगता है साहब के साथ भी यही हुआ, उन्हे लगा कि हम विश्व गुरू है और बंगाल चुनाव के बाद सब देख लेंगे, बस फिर क्या था इस बार गेंदे कम पड गई और साहब लेट हो गए, खुद तो नाटाआउट रहे पर टीम मैच हार गई। यही पर साहब का यह कौशल व्यसन साबित हुआ।

जनता व्यथित है और अब तो भक्त भी नाराज़ है साहब से क्योंकि किसी को भी साहब से इतना निर्मोही होने की उम्मीद नही थी।

हाँ भाई हमे पता है कि देशहित मे निर्णय लेने हेतु आपको राज्य सभा मे भी बहुमत चाहिये, और उसके लिए बंगाल विजय आवशयक है, बंगाल विजय न हो तब भी थोडी बहुत सीटो से आपका काम चल जाएगा परंतु आपको उ.प्र. जैसे कई राज्यो के सम्भावित घाटे को भी तो पाटना है। पर यह सब देशहित के ही लिए ही न, और देश का हित तो होते अभी दिख नही रहा है।

मै विस्तार मे नही जाता, परंतु देश के हालात व्यथित करने वाले है और ऐसे मे यदि निर्णायक अपने व्यसनो को संतुष्ट करने मे लगे रहे तो देश तो रामभरोसे ही होगा।

खैर अच्छ हुआ राममंदिर बनने वाला है।


गौरव भार्गव



पुनश्च : यह लेख बंगाल चुनाव परिणामो के पहले लिखा गया था, कुछ कारणो से चुनाव परिणामो के बाद पोस्ट कर पा रहा हूँ।



 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

8878888028

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2020 by Gaurav Bhargava. Proudly created with Wix.com

bottom of page