सँपूर्ण रिश्ता
- gaurav99a5
- Feb 14, 2024
- 1 min read
Updated: Mar 9, 2024

आप किसी के लिए क्या हो सकते हैं, या आप अपने लिये किसी से क्या चाहते हैं?
प्रेम करना और उस प्रेम को साकार कर अपने प्रेम को अपना जीवन साथी बनाना दो अलग अलग बातें हैं । क्योंकि किसी के साथ जीवनबिताने में प्रेम के अलावा और भी बहुत से भावों और प्रयासों के ज़रूरत होती है।
प्रेम के अलावा सम्मान, understanding, compromises और ख़ासकर एक दूसरे को समझने और संपूर्ण करने का गुण। यानीजब आप या आपके partner में कहीं थोड़ी सी भी कमी हो तो आप उसे संपूर्ण करने के लिए खड़े हों। मेरा मानना है कि एक couple को हमेशा 100% होना चाहिये, अगर एक किसी दिन 40% है तो दूसरे को 60% होना चाहिये, दूसरा कभी 20% है तो पहला अपना80% दे, जिससे दोनों हमेशा 100% रहें, यही एक संपूर्ण जीवन के लिए आवश्यक है।
Comments