स्वघोषित दीवाली
- gaurav99a5
- Apr 6, 2020
- 1 min read
आज दिनांक 05/04/2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर पूरे देश ने रात नौ बजे , नौ मिनिट के लिए अपने अपने घरों की लाइट बंद की और पीने घरों की बालकनी, छत या आँगन में दीपक, मोमबत्ती, टार्च व मोबाइल फोन की फ्लेश लाइट से रौशनी करी।
यह पूरा क्रियाकलाप इस समय कोरोना वायरस से लड़ते हुए एकजुटता दिखाने हेतु किया गया था, जिसमे समस्त देश वासियों ने अपना समर्थन और समर्पण दिखाया। हर बार की तरह ही कुछ लोगों को मोदी जी का यह प्रयास पसंद नही आया। यह तो हमेशा ही देखा गया है कि किसी भी कार्य में असहमत होना बहुत आसान होता है आउट ऐसे लोग बहुतेरे मिल जाते हैं, फिर भी प्रधानमंत8की बात मानने वालों की संख्या अधिक है जो उनके प्रयासों को अविवादित रूप से सही बनाने में सक्षम है।
अब लाकडाउन के कुछ दिन ही शेष बचे हैं, इस कठिन समय को हमे मिलकर निकालना है और इस लड़ाई को जीतना है। वंदे मातरम
Comments